बजट 2022 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मिलने वाले गिफ्ट को भी टैक्स के दायरे में लाने के लिए सेक्शन 194R को लाया गया
www.taxjankari.com
कम्पनीज द्वारा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को रिव्यु या अनबॉक्सिंग के लिए दिए जाने वाले प्रोडक्ट पर अब सेक्शन 194R में टैक्स काटा जायेगा।
www.taxjankari.com
सेक्शन 194R
1 जुलाई 2022 से एप्लीकेबल होगा , जिसके बाद 20 हजार से ज्यादा के प्रोडक्ट देने पर इन कम्पनीज द्वारा 10% की रेट से टैक्स काटा जायेगा।
www.taxjankari.com
20 हजार की यह लिमिट पुरे फाइनेंसियल ईयर के लिए निकाली जाएगी , न कि एक सिंगल प्रोडक्ट या एक ट्रांजेक्शन के लिए
www.taxjankari.com
अगर कम्पनीज द्वारा रिव्यु या अनबॉक्सिंग के लिए दिए गए प्रोडक्ट्स को रिव्यु के बाद वापस ले लिया जाता है , तो इस तरह के ट्रांजेक्शन पर टैक्स नहीं कटेगा।
www.taxjankari.com
काटी गयी टैक्स की राशि को कंपनी द्वारा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के behalf पर सरकार को जमा करवाना होगा। इस टैक्स की राशि को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा अपने फॉर्म 26AS में देखा जा सकता है।
सेक्शन 194R के आने के बाद कंपनियों द्वारा टैक्स काटने की वजह से इस तरह के ट्रांजेक्शनों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा नजर रखना आसान हो जायेगा।
www.taxjankari.com
इनकम टैक्स, जीएसटी और शेयर मार्केट से जुडी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे और इंस्टाग्राम पर हमसे जुड़े