instant pan card – अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो मात्र 10 मिनट में आप अपना पैन कार्ड खुद से बनवा सकते है। अब पैन कार्ड को बनवाने के लिए आपको कोई फॉर्म नहीं भरना होगा और न ही कोई डाक्यूमेंट्स जमा करवाना होगा।
इनकम टैक्स में कई तरह के ट्रांजेक्शन बताये गए है, जिनमे आपको पैन कार्ड की जरुरत होती है ,साथ ही pan card आपकी आइडेंटिटी का भी एक वैलिड प्रूफ होता है।
इसके अलावा अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते है, तो भी आपको पैन कार्ड की जरुरत होती है।
आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप instant pan card बनवा सकते है।
यह भी देखे – पैन कार्ड क्यों जरुरी है और क्या पैन कार्ड के नहीं होने पर आप पर पेनल्टी भी लगायी जा सकती है
Instant pan card बनवाने के लिए स्टेप्स –
- सबसे पहले आप इनकम टैक्स की ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाये
- वेबसाइट पर जाने के बाद instant PAN through aadhaar पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर get new pan पर click करे
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा, इसके बाद जनरेट आधार ओटीपी पर क्लिक करे
- ओटीपी जनरेट होने के बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी की डिटेल्स और अपनी ईमेल आईडी की डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- सबमिट होने के बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स आधार डेटबेस से चेक की जाती है।
- डिटेल्स मिलने के बाद आपकी मेल आईडी पर e pan card भेज दिया जाता है।
- इस तरह मात्र आपको 10 मिनट में पैन कार्ड प्राप्त हो जाता है।
instant pan card बनवाने के लिए शर्ते –
instant pan card आपका बिलकुल फ्री में बनता है और साथ ही इसमें आपको किसी तरह का कोई डाक्यूमेंट्स भी अपलोड नहीं करना होता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते होती है।
ये शर्ते है –
- आपको कभी भी पैन कार्ड अलॉट नहीं किया गया हो ;
- आपके मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने चाहिये ;
- आधार कार्ड पर आपकी पूरी डेट ऑफ़ बर्थ (DOB ) लिखी हुई होनी चाहिये ;
- आप माइनर नहीं होने चाहिये।
अगर ये सभी कंडीशन पूरी होती है, तो आप instant pan card के लिए अप्लाई कर सकते है।
आर्टिकल (instant pan card) अच्छा लगा हो तो इसे आगे शेयर जरूर करे
यह भी देखे – उद्योग आधार सर्टिफिकेट को अपडेट कैसे करे ?