Table of Contents
Nureca लिमिटेड का शेयर NSE और BSE पर 25 फ़रवरी 2021 को Issue प्राइस से 50 % से भी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ – nureca ipo listing
न्यूरेका लिमिटेड का शेयर स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी के साथ लिस्ट हुआ। यह BSE पर 634.95 पर और NSE पर 615 की प्राइस पर लिस्ट हुआ, लिस्टिंग के बाद शेयर ने अपर सर्किट लगाया।
यह आईपीओ 15 से 17 फ़रवरी के बीच 400 की प्राइस पर सब्सक्रिप्शन के लिए अवेलेबल था, जिसे 39 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।
न्यूरेका लिमिटेड क्या काम करती है ?
nureca limited healthcare and wellness products का बिज़नेस करती है। इनके द्धारा कई तरह की पुरानी बीमारी और अन्य बिमारियों के लिए टूल्स भी उपलब्ध करवाए जाते है। साथ ही यह ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स को सेल करती है।
इनके सबसे ज्यादा चलने वाले प्रोडक्ट है –
- Dr trust – इस ब्रांड में कई बीमारियों को जांचने के प्रोडक्ट शामिल है, जैसे – ब्लड प्रेसर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्वांस रेट, पल्स रेट आदि।
- Dr physio – इस ब्रांड में दिव्यांग के चिकित्सा सम्बंधित प्रोडक्ट शामिल होते है, जैसे – इलेक्ट्रॉनिक मसाज, व्हील चेयर, वॉकर्स आदि।
- Trumom – इस ब्रांड में mother & child केयर प्रोडक्ट आते है।
Dr trust का ब्रांड एम्बेस्डर हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को बनाया गया है।
nureca ipo details
- IPO ओपनिंग डेट – 15 फ़रवरी 2021
- IPO क्लोजिंग डेट – 17 फ़रवरी 2021
- IPO प्राइस बैंड – 396 – 400 per share
- मिनिमम आर्डर quantity – 35 शेयर्स
- लिस्टिंग डेट – 25 फ़रवरी 2021
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आगे शेयर करे।
टेलीग्राम चैनल लिंक – telegram
इंस्टाग्राम चैनल लिंक –instgram
यह भी देखे :
- शेयर मार्केट से इनकम होने पर टैक्स कैसे लगाया जाता है ? income tax on share trading profit in india
- 5 इनकम, जिन पर अन्य स्रोतों से आय के अंदर टैक्स लगाया जाता है – 5 income which is taxed in other source heads
- पैन कार्ड क्यों जरुरी है और क्या पैन कार्ड के नहीं होने पर आप पर पेनल्टी भी लगायी जा सकती है ?