LATEST ARTICLES

stocks in news – coal india, rail tel, DHFL, ashok leyland, bharti airtel, india bulls housing finance, bank of baroda, iifl finance

Coal india limited

कोल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने 5 मार्च 2021 को बोर्ड मीटिंग की अनाउंसमेंट की है, जिसमें शेयरहोल्डर्स को दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार किया जायेगा। अगर बोर्ड मीटिंग में अंतरिम लाभांश घोषित किया जाता है, तो 16 मार्च 2021 को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया जायेगा। इस अनाउंसमेंट के बाद कोल इंडिया के शेयर में 4 % से अधिक उछाल देखने को मिला।

इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड द्धारा नए बिज़नेस एरिया में भी इन्वेस्ट पर विचार किया जा रहा है।

Rail tel corporation of india

भारत की मिनीरत्न कंपनी रेल टेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का शेयर 26 फ़रवरी 2021 को स्टॉक मार्केट में इशू प्राइस से 16 % के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, रेल टेल का आईपीओ 16 फ़रवरी से 18 फ़रवरी के बीच 94 की प्राइस पर सब्सक्रिप्शन के लिए अवेलेबल था।

DHFL

दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (DHFL) को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से Insolvency and
Bankruptcy Rules 2019 के अनुसार नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।  DHFL ने NCLT के पास Piramal Capital & Housing Finance के resolution प्लान की एप्लीकेशन फाइल की है।

Ashok leyland

अशोक लीलैंड ने Nissan इंटरनेशनल होल्डिंग BV से हिंदुजा टेक के 38 % स्टेक को खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है। यह डील लगभग 70 .20 करोड़ की होगी। अशोक लीलैंड के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने 160 का टारगेट दिया है।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी एयरटेल डिजिटल लिमिटेड ने टाटा ग्रुप की कंपनी Ferbine Private
Limited के 10% शेयर्स को 25 फ़रवरी 2021 को सब्सक्राइब किया है।

भारती एयरटेल लिमिटेड की extraordinary general meeting 19 मार्च 2021 को की जायेगी।

IndiaBulls Housing Finance Limited

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1091 करोड़ के फॉरेन कनवर्टिबल बांड जारी करेगी, जो कि 2026 में due होंगे। इस तरह का कंपनी का यह पहला issuance है।

Bank of baroda

बैंक ऑफ़ बड़ौदा qualified institutional placement के जरिये 4500 करोड का फण्ड रेज करेगी। बैंक द्धारा 85.98 प्रति शेयर की प्राइस तय की गयी है।

 IIFL Finance

IIFL फाइनेंस नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स को जारी करेगी, जिससे कंपनी का 1000 करोड़ के फण्ड एकत्रित करने की प्लानिंग है।

 

यह भी देखे  – nureca ipo का शेयर 50% से भी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

 

 

nureca ipo का शेयर 50% से भी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

0

Nureca लिमिटेड का शेयर NSE और BSE पर 25 फ़रवरी 2021 को Issue  प्राइस से 50 % से भी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ – nureca ipo listing

न्यूरेका लिमिटेड का शेयर स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी के साथ लिस्ट हुआ। यह BSE पर 634.95 पर और NSE पर 615 की प्राइस पर लिस्ट हुआ, लिस्टिंग के बाद शेयर ने अपर सर्किट लगाया।

यह आईपीओ 15 से 17 फ़रवरी के बीच 400 की प्राइस पर सब्सक्रिप्शन के लिए अवेलेबल था, जिसे 39 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।

न्यूरेका लिमिटेड क्या काम करती है ?

nureca limited healthcare and wellness products का बिज़नेस करती है। इनके द्धारा कई तरह की पुरानी बीमारी और अन्य बिमारियों के लिए टूल्स भी उपलब्ध करवाए जाते है। साथ ही यह ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स को सेल करती है।

इनके सबसे ज्यादा चलने वाले प्रोडक्ट है –

  • Dr trust – इस ब्रांड में कई बीमारियों को जांचने के प्रोडक्ट शामिल है, जैसे – ब्लड प्रेसर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्वांस रेट, पल्स रेट आदि।
  • Dr physio – इस ब्रांड में दिव्यांग के चिकित्सा सम्बंधित प्रोडक्ट शामिल होते है, जैसे – इलेक्ट्रॉनिक मसाज, व्हील चेयर, वॉकर्स आदि।
  • Trumom – इस ब्रांड में mother & child केयर प्रोडक्ट आते है।

Dr trust का ब्रांड एम्बेस्डर हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को बनाया गया है।

डीमैट अकाउंट ओपन करे फ्री में

nureca ipo details 

  • IPO ओपनिंग डेट – 15 फ़रवरी 2021
  • IPO क्लोजिंग डेट – 17 फ़रवरी 2021
  • IPO प्राइस बैंड – 396 – 400 per share
  • मिनिमम आर्डर quantity – 35 शेयर्स
  • लिस्टिंग डेट – 25 फ़रवरी 2021

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आगे शेयर करे।

टेलीग्राम चैनल लिंक – telegram

इंस्टाग्राम चैनल लिंक –instgram

यह भी देखे :