फॉर्म 26AS एक टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट होता है , जिसमे इनकम टैक्स और दूसरे फाइनेंसियल ट्रांजेक्शनों की जानकारी रहती है

फॉर्म 26AS में आपको टीडीएस , टीसीएस ,सेल्फ असेसमेंट टैक्स , एडवांस टैक्स , टैक्स रिफंड आदि की जानकारी देखने को मिलती है।

फॉर्म 26AS को फाइनेंसियल ईयर के आधार पर देखा जा सकता है। इस फॉर्म को ऑनलाइन इनकम टैक्स पोर्टल पर देखा जा सकता है।

फॉर्म 26AS में आपको कई तरह के फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन की भी जानकारी देखने को मिलती है , जो की एक लिमिट से ज्यादा के होते है।  जैसे -

म्यूच्यूअल फण्ड , शेयर्स में इन्वेस्टमेंट , बैंक में डिपाजिट ,क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट , प्रॉपर्टी की खरीद ,करंट अकाउंट में डिपाजिट आदि।

फाइनेंसियल ट्रांजेक्शनों के अलावा इस फॉर्म में आपको आपके जीएसटी के टर्नओवर की जानकारी भी देखने को मिलती है , टर्नओवर की राशि आपकी जीएसटी रिटर्न से ली जाती है।

अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा आपके ऊपर कोई कार्यवाई की जा रही  या चालू अससेमेंट की जानकरी भी देखने को मिलेगी।

इनकम टैक्स , जीएसटी और फाइनेंस से जुडी जानकारी और अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकॉउंट से जुड़े।