अगर आपने अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की है और इसको फाइल करने में आपसे कोई गलती हो गयी थी, तो अभी भी आप इसमें सुधार कर सकते है
असेसमेंट ईयर 2021-22 की इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2021 थी, लेकिन फाइल की हुई रिटर्न में आप 31 मार्च 2022 तक सुधार कर सकते है
इनकम टैक्स रिटर्न में हुई गलती को सुधारने के लिए आपको सेक्शन 139(5) में रिवाइज रिटर्न फाइल करनी होगी
इनकम टैक्स, जीएसटी और फाइनेंस से सम्बंधित जानकारी और अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करे
जॉइन करे
इनकम टैक्स रिटर्न में कोई भी गलती होने पर या किसी भी चीज की जानकारी नहीं देने के केस में revise return को फाइल करके इसे सही कर सकते है
revise return को फाइल करने के बाद आपकी पहले फाइल की हुई रिटर्न इनवैलिड हो जाती है और revise return को ही आपकी फाइनल रिटर्न माना जायेगा
हालाँकि, revise return में भी आपसे कोई गलती हो जाती है, तो इसमें भी आप सुधार कर सकते है, बर्शर्ते टाइम लिमिट खत्म नहीं हुई हो
revise return क्या होती है, कैसे फाइल की जाती है , कब जमा करवा सकते है और दूसरे रूल्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल देखे
आर्टिकल देखे