अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है, तो इससे होने वाले प्रॉफिट और लॉस के सम्बन्ध में टैक्स के नियमो को जरूर जान ले
शेयर मार्केट में होने वाली इनकम पर बिज़नेस हेड और कैपिटल गेन हेड में टैक्स लगाया जाता है, जो कि आपके ट्रांजेक्शनों पर डिपेंड करता है।
अगर आप शेयर मार्केट में फ्यूचर या ऑप्शन या इंट्रा डे में ट्रेड करते है, तो यह आपकी बिज़नेस इनकम होगी , और डिलीवरी बेस्ड ट्रेड के केस में यह कैपिटल गेन की इनकम होगी।
बिज़नेस इनकम और कैपिटल गेन, दोनों तरह की इनकम में रिपोर्ट करने पर शेयर मार्केट की इनकम पर टैक्स रेट अलग -अलग होती है।
अगर यह बिज़नेस हेड में रिपोर्ट की जाती है, तो इस पर स्लैब रेट के हिसाब से टैक्स लगाया जाता है और कैपिटल गेन हेड में रिपोर्टिंग पर स्पेशल रेट से।
अगर शेयर मार्केट में लॉस होता है, तो इसको सेट ऑफ और कैरी फॉरवर्ड करने के रूल्स भी अलग -अलग होते है।
इनकम टैक्स, जीएसटी और फाइनेंस से सम्बंधित जानकारी और अपडेट्स के लिए हमसे टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर जुड़े