Table of Contents
LLP Annual Filing Kya Hoti hai
अगर आप एक LLP (Limited Liability Partnership Firm ) फर्म शुरू करने का सोच रहे है या फिर आपने एक नयी LLP फर्म की शुरुआत की है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स के बनाये गए नियमो के अनुसार आपको अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन होने के बाद LLP की Annual filing करनी होगी जो आपकी फर्म के लिए बहुत ही जरुरी है।क्योकि मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने LLP फर्म्स के लिए कुछ नियम निर्धारित कर रखे है, जिसके अनुसार आपको हर साल उस नियम की पालना करनी पड़ती है ।
मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स के नियमानुसार फॉर्म नं. 11 और फॉर्म नं. 8 सभी LLP फर्म को भरना अनिवार्य है । फॉर्म नं. 8 के अंदर आपको अपने फर्म के खाते का विवरण देना होगा, जबकि फॉर्म न. 11 वार्षिक रिटर्न के लिए होता है।
यह भी जाने :
- इनकम टैक्स रिटर्न last date के बाद फाइल करने पर कितना इंटरेस्ट और पेनल्टी लगायी जायेगी ?
- किसी व्यक्ति का residential status कैसे चेक करते है ?
फॉर्म 11 क्या है (What is form 11)?
फॉर्म नंबर 11 LLP Annual Filing के लिए काम आता है। Annual Return जमा करने के लिए आपको फॉर्म नंबर 11 भरना होगा।इस फॉर्म में एलएलपी के विवरण की आवश्यकता होती है।
आपको इस फॉर्म में अपने फर्म की डिटेल देनी होगी। आपको यह फॉर्म हर वित्तीय वर्ष में जमा करना होगा। अगर आप इस फॉर्म को जमा नहीं करवाते है तो आपको भारी हर्जाना देना होगा या फिर हो सकता है आपको दंड दिया जाये। भले ही कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं हुई हो, फिर भी आपको यह फॉर्म जमा करना होगा।
यह एक ई–फॉर्म है जिसे MCA पोर्टल पर दर्ज किया जाना होता है।
प्रत्येक LLP को वित्तीय वर्ष के complete होने के 60 दिनों के भीतर Annual Return जमा करना आवश्यक है, 60 दिनों के बाद आपको जुर्माना देना होगा। इस फॉर्म का शुल्क आपकी पूंजी (capital ) पर तय किया जाएगा।
What is form 8 (फॉर्म 8 क्या है)?
सभी registered LLP के लिए आवश्यक है की वो अपने खातों का विवरण और सभी वित्तीय सूचनाएं फॉर्म 8 के साथ जमा कराये। फॉर्म 8 को सभी parnter के हस्ताक्षरों द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए और एक प्रैक्टिस चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA ) या एक प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी या एक प्रैक्टिसिंग कॉस्ट अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।
अगर आप इसको नियत तिथि तक जमा करने में असफल रहते यही तो आपको प्रतिदिन 100 रूपये का जुर्माना देना होगा।
Form जमा करवाने की प्रक्रिया
Annual Return जमा करवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान व सरल है, जो की नीचे उल्लेख किया गया है
- सबसे पहले आपको MCA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर वहां पर e-filing पर क्लिक करना होगा,
- उसके बाद आपको फॉर्म के नंबर का चयन करना होगा जो आप भरना चाहते है,
- फिर आपको अपने LLP firm का identification नंबर डालना पड़ेगा, ये नंबर आपको रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद दिए जाते है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है
- फिरआपको pre – fill बटन पर क्लिक करना है , सिस्टम अपने आप आपके फर्म की जानकारी उस फॉर्म में भर देगा जैसे कि आपका नाम, एलएलपी नाम, ईमेल आईडी, पता, फोन नंबर आदि।
- फिर आपको अपने बिज़नेस के वर्गीकरण का चयन करना है , सिस्टम इसे स्वचालित रूप से भी भर सकता है,
- सिस्टम स्वचालित रूप से आपको कुल भागीदारों की संख्या दिखाएगा, आपको प्रत्येक साथी के योगदान को भरना होगा जैसे की फर्म में पार्टनर्स क्या काम करते है,
- आपको इस फॉर्म में वो सारी डिटेल भरनी होगी जो महत्वपूर्ण है जैसी की अगर आप के ऊपर कोई जुर्माना लगा है तो वो भी आपको इसमें लिखना होगा और वो सभी सुचना आपको इस फॉर्म में देनी होगी जो आवश्यक है,
- फॉर्म भरने के बाद, आपको आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे और फिर attachment पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आप अपना फॉर्म जमा करा सकते है
- आप फॉर्म को सबमिट करने से पहले विवरण बदल सकते हैं, फॉर्म जमा करने के बाद आप इसे बदल नहीं पाएंगे
Required documents and information (आवश्यक दस्तावेज और जानकारी)
1. Annual return की डिटेल्स
2. लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप आइडेंटिफिकेशन नंबर (LLPIN)
3.Limited liability partnership (LLP ) का नाम
4.LLP का रजिस्टर्ड ऑफिस एड्रेस
5.LLP का बिज़नेस Classification (जैसे – बिज़नेस , प्रोफेशन, सर्विस , Occupation, अन्य कोई )
6.LLP की मुख्य बिज़नेस एक्टिविटी
7. Designated पार्टनर्स और पार्टनर्स की डिटेल्स
8.सभी पार्टनर्स से प्राप्त कुल कंट्रीब्यूशन का कुल obligation (दायित्व )
9.सभी पार्टनर्स के द्वारा प्राप्त कुल contribution
10.Summary of Designated Partners and Partners
11.यदि LLP पर किसी तरह की कोई पेनल्टी लगायी गयी है, तो उसकी जानकारी
12.If there is any compounding offences
13.यदि llp के Partner/Designated Partner किसी अन्य llp या कंपनी में डायरेक्टर डायरेक्टर/पार्टनर है,तो उसकी Details (It is mandatory to attach this detail in case any Partner/Designated Partner is a partner in any LLP and/or Director in any company)
Conclusion (निष्कर्ष) – what is llp annual filing in hindi
अगर आप एक नयी LLP फर्म शुरू करने का सोच रहे है तो आपको MCA के दिए गए सभी नियमो का पालन करना होगा जिसमे सबसे पहले आपको LLP registration करवाना होगा .
उसके बाद, आपको हर वित्तीय वर्ष के अंदर आपको annual return भरना होगा। Annual filling के लिए आपको फॉर्म 8 व फॉर्म 11 भरना अनिवार्य है, ये नहीं भरे जाने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है तो आप इसे नियत नीति से पहले जरूर भर दे।
अगर आपको what is llp annual filing in hindi आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करे।
यह भी जाने :
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा स्क्रूटिनी असेसमेंट क्यों किया जाता है और यह क्या होता है ?
- ऐसी इनकम जिन पर भारत में कोई टैक्स नहीं लगता – tax free income in india section 10
- इन लेन – देन से बचके रहे ! अन्यथा भुगतनी पड़ सकती है परेशानी
- सेक्शन 89 की रिलीफ से कैसे हम टैक्स बचा सकते है -relief under section 89 of income tax act
Nice article sir thanks for it.